
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।।स्थानीय शासकीय कन्या उमावि में कक्षा 12वीं की छात्रा पार्वती वर्मा के आत्महत्या मामले में कार्रवाई की गई है। गत दिनों 14 अगस्त की रात्रि को अपने घर पर फांसी लगाकर छात्रा ने जान दे दी थी। मृतिका ने अपने सुसाइट नोट में 03 शिक्षिकाओं पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
धार कलेक्टर ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनावर की शिक्षिका लक्ष्मी मंडलोई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबन आदेश मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 की धारा 9 के तहत जारी किया गया है। शिक्षिका को निलंबन अवधि में सरदारपुर विकास खंड शिक्षा कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। उन्हें मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
घटना 14 अगस्त की रात को हुई थी। पुलिस ने तीन दिन बाद तीनों आरोपी शिक्षिकाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। विभाग ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई। इसमें धरमपुरी के सांदीपनि विद्यालय की प्राचार्य नीता श्रीवास्तव, नालछा के सांदीपनि विद्यालय की प्राचार्य सरिता सोलंकी और हाईस्कूल झेगदा के प्राचार्य अजय शर्मा शामिल हैं।जांच कमेटी ने 18 अगस्त को विद्यालय पहुंचकर मृतक छात्रा की सहपाठी समेत छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज किए। जांच दल आरोपी शिक्षिकाओं से भी संपर्क करने का प्रयास कर रहा है। जांच रिपोर्ट जल्द ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान ने बताया कि सुसाइट नोट और बयानों के आधार पर तीनों शिक्षिकाओं सारिका ठाकुर, लक्ष्मी मंडलोई, आरती चौहान, के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 107 बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जॉच दल के सदस्यों ने कक्षा 9 से 12 की लगभग 60 छात्राओ जिसमें रेडक्रास, स्काउट, तथा मृतिका के साथ पढ़ने वाली छात्राओं के लिखित बयान लिए वहीं स्कूल स्टॉफ के शिक्षक शिक्षिकाओं के बयान भी लिखित में लिए गए।
सहायक आयुक्त धार द्वारा मनावर के अधिकारियों के प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरती चौहान अतिथि शिक्षक को पद से हटा दिया गया था। शिक्षिका लक्ष्मी मंडलोई को मनावर विकासखंड बोरलाय किया गया। वहीं प्रभारी प्राचार्य सरिका ठाकुर को उमरबन विकासखंड के बाकानेर में स्थानांतरित किया गया।