
जावरा,
रतलाम जिले में लुटेरों के हौसले बुलंद, रतलाम जिले की जावरा तहसील के मावता स्थित पेट्रोल पंप संचालक से 10 लाख रुपयों की लूट, पेट्रोल पंप संचालक निलेश राठौर से लुटेरों ने मारपीट कर 10 लाख रुपए लूटे। पेट्रोल पंप संचालक कालूखेड़ा स्थित सेंट्रल बैंक में जमा करवाने जा रहे थे पेट्रोल पंप के रूपये, कालूखेड़ा पुलिस लुटेरों की तलाश के साथ सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी। थाना कालूखेड़ा क्षेत्र का मामला।*