
पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट व बलवा का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। उदयपुर पुलिस ने पीड़िता की पिटाई को लेकर पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट व बलवा तथा धमकी का केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ननैया राहाटीकर निवासी स्व. शिवशंकर गुप्ता की पत्नी दुलारी देवी ने बुधवार को पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि छब्बीस अप्रैल को सुबह दस बजे वह घर पर कामकाज निपटा रही थी। इस बीच गांव के विपक्षी जमुना सोनी पुत्र गौरीशंकर तथा गौरीशंकर के पुत्रगण सुधीर, मिथुन व श्याम तथा बचऊ के पुत्र कालिका केसरवानी एकराय होकर उसके दरवाजे पर आ धमके। आरोपियों ने पीड़िता को गाली दी तो वह घर में घुस गयी। इसके बाद आरोपी घर में घुसकर पीडिता के साथ मारपीट करने लगे। पीडिता ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका मोबाइल तोडकर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर उदयपुर पुलिस ने आरोपी जमुना समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है।