
नासपुर नगर पालिका के द्वितीय वार्ड अंतर्गत लक्ष्मीनगर स्थित नर्सरी में पौधों की खेती की उपेक्षा की जा रही है। रु. लाखों रुपये खर्च कर उगाए जा रहे पौधों की सुरक्षा के लिए शेडनेट तक नहीं लगाया गया है। धूप की तीव्रता के कारण नर्सरी में 20 हजार पौधों की खेती प्रभावित हो रही है. स्थानीय लोग चाहते हैं कि अधिकारी तुरंत प्रतिक्रिया दें और पौधों की सुरक्षा के लिए शेड नेट लगाएं।