
पैसा मांगने पर पीड़िता की पिटाई का आरोप, दी तहरीर
लालगंज, प्रतापगढ़। दुकान पर सामान जबरिया लेने पर पीड़िता द्वारा पैसा मांगने पर आरोपियों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी। पीडिता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। लीलापुर थाना के सगरा सुंदरपुर निवासी संत लाल की पत्नी ज्ञाना देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि अटठाईस मई की शाम पांच बजे उसकी दुकान पर गांव के दो तथा तिना के एक आरोपी के साथ दो अज्ञात लोग उसकी दुकान पर आये। आरोपियों ने उसकी दुकान से जबरन पान मसाला तोड लिया। पीडिता ने जब पैसा मांगा तो आरोप है कि आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए पीडिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने शोर मचाने पर दुकान एवं घर में तोडफोड भी की। प्रभारी निरीक्षक लीलापुर नरेन्द्र का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।