A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

उत्तर प्रदेश के उन्नाव और कानपुर जैसे बड़े नगरों में सरिया चोर माफियाओ की सक्रियता बरकरार, बेखौफ करोड़ों की सरिया चोरी का कारोबार चल रहा है खुलेआम

कानपुर और उन्नाव में सरिया चोर माफियाओ की सक्रियता बरकरार,

उन्नाव अचलगंज थाना व सरिया चोर माफिया कुलदीप सिंह व अन्य सरिया चोर माफियाओ के साठ गाठ से अवैध टनों सरिया चोरी का कारोबार कई वर्षों से लगातार चल रहा है, उन्नाव पुलिस प्रशासन विभाग को इसकी भनक भी नहीं लग पा रही है, आखिर क्या कारण हो सकता है कि योगी सरकार में इतने बड़े स्तर पर अवैध कारोबार पर बडे़ बड़े पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों की आंखो पर पट्टी पड़ी हुयी है। करोड़ों की सरिया उन्नाव से ले कर कानपुर तक बड़े स्तर पर सरिया चोरी का कारोबार चलाया जा रहा है।*

वहीं कानपुर के बड़े ट्रेडर्सो में बड़े बड़े नेताओं और कारोबारियो का समर्थन प्राप्त है सरिया चोर माफियाओं को। सेल टैक्स की इतनी बड़ी चोरी पर सेल टैक्स विभागों को सरिया चोर माफियाओ पर आज तक नज़र नहीं जा रही है,जो की कानपुर से लखनऊ हाइवे पर लोडरों व ट्रैक्टरों पर खुलेआम बड़े स्तर पर सरिया चोरी सप्लाई का काम विभागों की आंखो के सामने किया जा रहा है, पुलिस प्रशासन विभागों के सिपाहियो की निगरानी में कार्य कई वर्षों से फला फूला हुआ है,

बेखौफ सरिया चोर माफियाओं की सभी थानों में सेटिंग चला करती है,और पुलिस विभाग को इन्हीं सिपाहियो द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। थानों के कुछ सिपाहियो की मदद से यह चोरी का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इसी तरह कानपुर भौती भैलामऊ रोड सचेंडी थाना अन्तर्गत क्षेत्र में स्थित विशाल ट्रेडर्स की भी इन्ही सरिया चोर माफियाओ से सप्लाई का काम चल रहा है,

Related Articles

प्रतिदिन लाखों रुपए की सरिया सिर्फ़ कानपुर भौती में ही सप्लाई की जाती है,जो कि जिसके सबूत भी मौजूद हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व उन्नाव गहरा थाना अचलगंज अन्तर्गत क्षेत्र में इसके लिए दबिशे दी गई थी लेकिन मोटी रकम नेताओं और दलालों द्वारा पहुंचा दिया गया था। तत्काल खाकी की कार्यवाही बंद करवा दी गई थी।

लेकिन वहीं योगी सरकार कड़े शख्त आदेशों के बावजूद भी इन सरिया चोर माफियाओं की सक्रियता पुलिस विभाग में बनी हुई है। इसीलिए ये सरिया चोर माफिया पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं।

कानपुर में भी बडे़ स्तर पर सरिया चोर माफिया सुधीर तिवारी आज भी सक्रिय है,लेकिन पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर है। जिसको आज भी कानपुर पुलिस को तालाश है।रानियां जैसे बड़े फैक्ट्री एरिया में आड़ लेकर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, रात्रि में सरिया ट्रेलर आते हैं लाखों की सरिया चोरी उतारी जाती हैं फिर वहीं सुबह ट्रेडर्स की दुकानों पर नकली जीएसटी बिलों पर दो टन का दिखाकर लाखों की सरिया सप्लाई की जाती है।

कानपुर पुलिस प्रशासन को इसकी एक बार सफलता मिली थी लेकिन कुछ दिन बाद फिर से आज की स्थिति यह है कि और भी बडे़ स्तर पर सक्रिय होकर सरिया चोर माफिया बड़े स्तर पर सरिया सप्लाई का काम तेज़ी से कर रहे हैं। कानपुर और उन्नाव गहरा में काफ़ी बड़े स्तर यह सरिया सप्लाई का काम सेल टैक्स विभाग और पुलिस जैसे बड़े विभागों की आंखो में धूल झोंक कर किया जा रहा है।

उन्नाव जनपद के गहरा स्थित बंथर गांव के पास जीपीएल धर्म कांटा के पीछे रात दिन धड़ले से उतारी जा रही हैं सरिया कानपुर नंबर के ट्रक व ट्रेला से प्रतिदिन 40 से 50 टन उतारी जाती है सरिया प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान काफी दिनों से चल रहा है यह गोरख धंधा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!