अन्य खबरे

ढाबों में शराब परोसने और अवैध बिक्री पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर ९ ढाबा संचालकों पर मामला दर्ज।

 

कटनी, 24 जुलाई। जिले में अवैध शराब बिक्री और ढाबों में शराब परोसने की घटनाओं पर सख्त रवैया अपनाते हुए कटनी पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले भर के होटलों और ढाबों का एक साथ निरीक्षण किया गया। इसके तहत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 08 पुलिस टीमों का गठन कर सघन कार्रवाई की गई।
कार्यवाही का विवरण
06 ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को शराब पिलाते पाए गए, जिन पर आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई।
03 ढाबा संचालक अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले, जिनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई।
सभी होटल और ढाबा संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं और किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों।

पुलिस की चेतावनी – नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
कटनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में सार्वजनिक स्थलों, होटलों और ढाबों में शराब पीना अथवा परोसना पूरी तरह वर्जित है। इस प्रकार की किसी भी गतिविधि में संलिप्त व्यक्ति अथवा संस्थान के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

जनहित में अपील – इन नंबरों पर दें सूचना
यदि किसी को भी अवैध शराब बिक्री या सेवन की जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना दे सकता है:

📞 स्थानीय थाना
📞 कंट्रोल रूम, कटनी : 7587615946
📞 डायल 100

पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!