A2Z सभी खबर सभी जिले की

बेटी होने पर किया हुआ पूजन : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक जिम्मेदारी

अखंड भारत समाचार संवाददाता करण सिंह लखेरा गुरुग्राम हरियाणा भारत सरकार के अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को पुरे गांव व शहर मे पूरी लग्न से किया जा रहा है। समय के साथ साथ बदलाव भी देखने को मिल रहा है। जहाँ शिक्षा व जागरूकता के अभाव मे पहले बेटी को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है और बेटा होने पर खुशियाँ मनाई जाती थी और बेटी होने पर लोग उदाश हो जाते थे लेकिन अब आधुनिक व शिक्षा का युग जैसे जैसे आगे बढ़ा लोगो मे जागरूकता भी आती गई और बेटा बेटी मे किसी प्रकार का भेदभाव नहीं समझा जाता। इतना ही नहीं बल्कि आज कल बेटी पैदा होने पर सरकार द्वारा भी कई तरह की लाभकारी योजना लागु की गई है। ऐसा ही नजारा पटोदी के गांव जाटोली मे स्वर्गीय ठंडीराम वार्ड नंबर 1 के घर पर देखने को मिला जहाँ पर उनके घर मे शिव कुमार व पूजा नामक दम्पति के यहाँ बेटी की पैदा होने पर उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बेटी का कुआँ पूजन कर वर्षो से चली आ रही रूढ़िवादी नीतिओं को तोड़ा और समाज मे एक अच्छा संदेश दिया कि बेटियां भी हमारे लिए बेटों से कम नहीं है उनको भी हमें उतना ही हक देना चाहिए व आजादी देनी चाहिए। इस मोके पर उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बैनर तले समस्त ग्राम मे कुआँ पूजन किया।

Back to top button
error: Content is protected !!