
मंडला जिले के विकास खण्ड मोहगांव अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर के जगत जननी खेरमाई 15 जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर समस्त ग्राम वीडियो के द्वारा अखंड रामधुन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका समापन 16 जून को किया जाना है कार्यक्रम समापन के बाद कन्याभोज भंडारा प्रसादी का वितरण किया जावेगा खेरमाई मंदिर के पांडा प्रकाश पाटवेकर ग्राम सहित क्षेत्रीय धर्मप्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अखंड राम धुन का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें एवं अपना जीवन सफल बनाएं आपको बता दें की सिंगारपुर वाले खेरमाई मंदिर में जो भी श्रद्धालु मनोकामनाएं लेकर आते उनके मनोकामनाएं आवश्य पूर्ण होती है