
सीकर. जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाईन राहुल दानोदिया ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग सीकर के सहायक निदेशक डॉ. गार्गी शर्मा के निर्देशन में शनिवार को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम व मानव तस्करी विरोधी इकाई ने मिलकर खाटुश्यामजी में 4 बच्चियों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया गया जिसमे बच्चियों की उम्र 8 से 11 वर्ष है। बच्चियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल बालाण के समक्ष पेश कर सखी सेन्टर में अस्थाई प्रवेश दिया गया।