A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पटियाला के अकाली दल का साथी गिरफ़्तार

अकाली दल का साथी विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार एसएसपी के नाम से मांगे ढाई लाख रुपए

संपादक अमनदीप सिंह मनी भाटिया मोहाली

विजिलेंस पटियाला की टीम ने एसएसपी विजिलेंस के नाम पर ढाई लाख रूपए रिश्वत लेने वाले पूर्व अकाली नेता को अरेस्ट कर लिया है। यूथ अकाली दल से जुड़े पूर्व नेता साहिल गोयल को उसके साथी परमजीत सिंह पम्मा सहित अरेस्ट किया गया है।

सुखबीर बादल के करीब रहा साहिल गोयल इन दिनोंशिव सेना पंजाब में पार्टी इंचार्ज के तौर पर ओहदा संभाल काम कर रहा था। विजिलेंस की टीम ने इस आरोपी को सोमवार को अरेस्ट किया है।
विजिलेंस पटियाला की टीम ने यह कार्रवाई जगसीर राम की शिकायत पर की थी। जगसीर राम की शिकायत के अनुसार उसकी माता पप्पी देवी गांव अरनेटू पातड़ां की पूर्व सरपंच है। उनके माता के खिलाफ साल 2019 में गांव के लिए जारी विभिन्न सरकारी ग्रांट में घपलेबाजी की शिकायत की जांच चल रही है।

Related Articles

इन दोनों आरोपियों ने कहा कि एसएसपी विजिलेंस पटियाला से बात कर ली है और आरोपी पूर्व सरपंच का बचाव कर देंगे। इसके बदले में ढाई लाख रुपए हासिल कर लिए थे। इस संबंध में जगसीर राम ने विजिलेंस की आनलाइन पोर्टल पर कंप्लेंट कर दी थी।

इस टीम ने किया है अरेस्ट

एसएसपी पटियाला विजिलेंस जगतवीर सिंह के निर्देशों पर इंस्पेक्टर हरसिमरनजीत सिंह, एएसआई बलजीत सिंह, सिपाही आजा दविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह व महिला सीनियर सिपाही अमनदीप कौर की टीम तैयार करने के बाद सोमवार को इस आरोपी को गिरफ्तार किया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!