
शहरी आबादी के बीच बना नवीन यातायात पुल पर रोडवेज बसें डंपर ट्रक आदि भारी वाहन प्रतिबंधित है लेकिन नवीन यातायात पुल पर कानपुर व उन्नाव पुलिस की गोल लापरवाही के चलते प्रतिबंधित वाहनों का प्रवेश लगातार जारी है जिस पल पर कभी भी कोई घटना घट सकती है लाखों लोगों के आवागमन का एकमात्र साधन नवीन यातायात पुल है पिछले वर्ष नवीन यातायात पुल पर 3 सेंटीमीटर का गड्ढा बन गया था और प्रतिबंधित वाहनों के लगातार गुजरने से 3 सेंटीमीटर का यह गड्ढा मौजूदा समय में 3 फीट से अधिक का हो गया है हालांकि समय-समय पर पीडब्ल्यूडी की ओर से इस गड्ढे को भरवारा गया लेकिन भारी वाहनों के कारण गड्ढा फिर से गड्ढा बन जाता है लोगों ने बताया कि रात को ओवरलोड डंपरों को साथ गांठ कर प्रवेश करवा दिया जाता है वही सुबह की समय कानपुर व उन्नाव की तरफ से प्रतिबंधित रोडवेज बसें निकलना शुरू हो जाती हैं लोगों का कहना है कि पुराना पुल तो खुला ना सके कम से कम नए पुल को ही बचा लीजिए