
vande bharat live tv news कैमूर से अफसार आलम
बिहार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जमा ख़ान कैमूर जिला अफ़तार पार्टी में शामिल हुए बताते चलें कि चैनपुर के सिरसी ग्राम में मंत्री जी के बच्पन के दोस्त जनाब शैख़ फरहान जी के यहां अफ़तार पार्टी में शामिल हुए और साथ में कयी गांव के लोग भी शामिल हुए जहां गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली और साथ में कैमुर के मशहूर शायर जनाब शंकर कैमुरी भी मौजूद रहे जो अपने गज़ल से सारी महफिल को मोहित कर लिया मंत्री जी ने सभी मौजूद लोगों से अपील भी किया की आदर्श आचार संहिता लागू है अतः आप सभी लोग आचार संहिता का पालन करें