
सिद्धार्थ नगर । लोटन कोतवाली क्षेत्र केसारी गांव निवासी डेबा प्रसाद ने एक वर्ष पूर्व पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया था कि उसके बेटे कुलदीप उर्फ रंगीलाल को किसी ने मारपीट कर हत्या कर दी और लाश को कहीं छिपा दिया। जिससे बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर मामले का खुलासा करने में जुट गई। लेकिन पुलिस आज तक अंधेरे में तीर चला रही थी। जिससे एक वर्ष तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। अचानक बुधवार को जब युवक घर पहुंचा तो सभी सन्न रह गए। अपने बेटे को पाकर माता-पिता भाव विभोर होकर रोने लगे।
लड़के को घर आकर पता चला कि उसके पिता कोतवाली में हत्या का केस दर्ज करा दिए है तो वह पिता को लेकर कोतवाली पहुंचकर अपने जिंदा रहने की गवाही दी। युवक ने कोतवाली पर अपने बयान में बताया कि वह घर बिना बताए अचानक रोजी-रोटी के लिए मुंबई चला गया था। उसके पास मोबाइल न रहने के कारण घर बात नहीं कर पा रहा था।
- थानाध्यक्ष लोटन विजयशंकर सिंह ने कहा कि हत्या का केस दर्ज है, पुलिस तलाश कर रही थी। युवक के आने की सूचना मिली तो उसे थाने लाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीओ सदर सुजीत कुमार राय ने बताया कि युवक मिल गया है आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।