
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग कस्बे के सरकारी अस्पताल में प्रसव महिला वार्ड में मरीजों के परिजनों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है पानी नहीं होने से शौचालय में गंदगी फैल रही है भड़का डग बल्दिया निवासी मरीज के परिजनों ने बताया कि नलों में पानी नहीं आने से परेशानी हो रही है मैं बस स्टैंड और नजदीकी होटल से पानी लाना पड़ रहा है अस्पताल प्रशासन को मोटर स्पेयर में रखना चाहिए मरीज को पीने का शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो रहा है इससे मरीज सहित अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा वह मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बाहर लगी टंकी या बंद पड़ी पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है कई महीनो से समस्या बरकरार है मरीज के लिए आरो मशीन लगी थी खराब होने से मरम्मत नहीं की गई वार्ड मैं लगी आरो मशीन जंग खा रही है