A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबरेली
बाघ ने युवक के बाद सांड को बनाया निवाला, क्षेत्र में मचा हड़कंप।
गांव पंडरी में बाघ की सूचना पर एकत्र हुए ग्रामीण

पीलीभीत जनपद के न्यूरिया गांव के एक खेत में मंगलवार को भी बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने दावा किया कि बाघ ने एक सांड़ को भी मार डाला। इस दौरान उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।
युवक को मौत के घाट उतारने की घटना को अभी आठ घंटे भी नही हुए कि बाघ ने घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर पंडरी निवासी ईश्वरी प्रसाद के गेहूं के खेत में एक सांड़ को मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ को पकड़ने का आश्वासन देने के बाद भी वन विभाग की टीम गांव नही पहुंची।
मंगलवार शाम को वन संरक्षक बी प्रभाकर के साथ टीम गांव पहुंची। पिंजरा लगाकर उसमें बकरी को बांधा गया। निगरानी बढ़ाने के लिए कैमरे भी लगाए गए। शाम को वन संरक्षक ने गांव का दौरा भी किया।