A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़
Trending

भगवान महावीर के 2623 वें जन्मकल्याणक पर धूमधाम से निकली भव्य रथयात्रा , गूँजते रहे जयकारे ।

जिला संवाददाता

भगवान महावीर के 2623 वें जन्मकल्याणक पर धूमधाम से निकली भव्य रथयात्रा , गूँजते रहे जयकारे ।

 

 

अलीगढ़ जैन समाज द्वारा भगवान महावीर का 2623 वां जन्मकल्याणक बहुत ही धर्म प्रभावना के साथ बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । प्रातः श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत से प्रभात फेरी हाथरस अड्डा , पालीवाल स्कूल , जी.टी. रोड , दुबे का पड़ाव , मदारगेट , अचल ताल होते हुए बड़े मंदिर जी पर समाप्त हुई । प्रातः 9 बजे पालकी यात्रा बैंड बाजे के साथ भक्तिपूर्वक भारी संख्या मे जैन की उपस्थिति में श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर पहुँची । वहाँ भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ । 11 बजे से जैन युवा समिति द्वारा आगरा रोड पर निःशुल्क भोजन वितरण किया गया । दिगम्बर जैन महासमिति इकाई संख्या 1 द्वारा शरबत वितरण किया गया । जैन मिलन अलीगढ़ नगर द्वारा मलखान सिंह जिला अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया गया , जहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगवीर सिंह वर्मा के साथ भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन , क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन , आदर्श जैन , सौरभ जैन , मयंक जैन , प्रकाश जैन , राजेंद्र जैन , नीचीन , अंकित जैन उपस्थित रहे इन्हें मिला सौभाग्य श्रीजी को मुख्य रथ पर बैठने का सौधर्म इन्द्र का श्री विजय कुमार जैन श्री पारस जैन परिवार सारथी राजीव जैन सागर जैन पाटनी परिवार छोटे रथ के सारथी बनने का कैलाश चंद्र जैन , गौरव जैन सोनल परिवार , इन्द्र बनने का महेंद्र कुमार जैन , सौरभ जैन पांड्या , योगेंद्र जैन , अमित जैन परिवार , प्रवीन जैन बाटा परिवार कुबेर इन्द्र बने संजीव जैन पाटनी , सुरजीत जैन भारत जैन पाटनी परिवार , रथ की मंगल आरती करने का सुरजीत जैन , पूनम जैन , सलोनी जैन पाटनी परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ । शाम को भव्य रथयात्रा का शुभारम्भ जगवीर किशोर जैन पूर्व सदस्य विधान परिषद ने हरी झण्डी दिखाकर किया । केसरिया परिधानव , थीम , भजनों पर झूमे श्रद्धालु रथ यात्रा में मुख्य रूप से सबसे आगे जैन ध्वज , रथ व प्रमुख बैंड यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे । रथ के आगे भजनों पर बजे कुण्डलपर में बधाई की नगरी में वीर जन्मे , महावीर जी जागे भाग हैं त्रिशला मां के , की त्रिभवन के नाथ जन्मे , महावीर जी जन्म लिया महावीर ने उत्सव बड़ा महान है नृत्य करते युवक युवतियों ने सभी का मन मोहा । रथयात्रा बाग वाले मंदिर जी से खिरनी गेट , आगरा रोड सरामसिंह , बजरिया होते हुए बड़े मंदिर जी पहुँची । प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में भगवान का जलाभिषेक , शांतिधारा , आदि धार्मिक क्रियाओं के साथ भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर पूर्व विधायक जगवीर किशोर जैन , नरेंद्र कुमार जैन , प्रधुम्न कुमार जैन , सुरेश कुमार जैन , राजीव जैन , अंकित जैन , अतुल जैन , मयंक जैन मीडिया प्रभारी , विपिन कुमार जैन, धर्मेंद्र जैन पाटनी , प्रवीण जैन, ज्ञानेंद्र कुमार जैन कैलाश चन्द्र जैन , ओमप्रकाश जैन , नरेश कुमार जैन , राजीव जैन , घनश्यामदास जैन , मोहित जैन , कुणाल जैन , प्रमेन्द्र जैन , अजय कुमार जैन , एवं भारी संख्या मे जैन समाज के लोग उपस्थित रहे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!