
*जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़-सूखे से निपटने के लिए स्टेयरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक के दौरान दिए संबंधित विभागों को निर्देश*
* रिपोर्ट:मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी 14 मई, 2024- संभावित बाढ़, सूखे से निपटने के लिए सभी संबंधित अधिकारी तत्काल कार्य योजना प्रस्तुत करें, बाढ़ की स्थिति में बाढ़ चौकियों का चिन्हांकन किया जाए ताकि प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत मुहैया कराई जा सकें, बाढ़ राहत की कार्य योजना बनाकर 02 दिन में प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायी जाए, संभावित बाढ से निपटने के लिए जल-भराव, नदी के किनारे वाले गांव को चिन्हित कर बाढ़ चौकियां स्थापित की जाए साथ ही कन्ट्रोल रूम की भी स्थापना प्राथमिकता पर की जाये, शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में जल-भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर अतिवृष्टि होने की दशा में जल-निकासी के उचित प्रबन्ध किये जायें, उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के नाविकों को चिन्हित कर उनके नाम, मोबाइल नम्बर, निवास स्थान की सूची प्राथमिकता पर तैयार करायें ताकि आवश्यकता पड़ने पर नाविकों की मद्द ली जा सके।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने संभावित बाढ़-सूखे से निपटने के लिए स्टेयरिंग कमेटी की बैठक की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें, बाढ़ से बचाव हेतु उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करें, समय से सभी तैयारियां पूर्ण की जाए यदि कहीं कोई कमी हो तो उसे दूर करें। उन्होने अधिशासी अभियंता निचली गंग नहर को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 जून तक नदियों, नालों की सफाई का कार्य पूर्ण कराया जाये, जिन नालों की सफाई करायी जाये वहां के कार्य प्रारंभ होने से पूर्व, कार्य के मध्य एवं कार्य पूर्ण होने के फोटोग्राफ्स, जियोटैग संरक्षित रखे जायें, कार्य पूंर्ण होने पर थर्ड पार्टी से कार्य का सत्यापन कराने के उपरांत ही भुगतान की कार्यवाही की जाये,
श्री सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, जिला कृषि अधिकारी से कहा कि वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल, खान-पान, जीवनोपयोगी दवाओं, पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा, पानी एवं पशुओं हेतु दवाइयों के उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, पेयजल श्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर, रोगों के रोकथाम हेतु नियमित रूप से छिड़काव की व्यवस्था की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली, घिरोर अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, प्रसून कश्यप, राम नारायण, सुप्रिया गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा, एन.आर.एल.एम. पी.सी. राम, शौकत अली, अधिशाषी अभियंता सिंचाई आदि उपस्थित रहे।