
हरदोई। पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम सरेहजू में नसीर, शकील, मुन्ना सहित दर्जनों किसानों के पूर्वजों से सड़क के किनारे ग्राम समाज की जमीन पर घूरे डाले जा रहे हैं। इसी बीच ग्राम हुल्ला पुरवा निवासी रामेंद्र सिंह यादव पुत्र हरी ने हुल्ला पुरवा से आकर किसानों के मुताबिक रात्रि में अवैध मिट्टी खनन कर घूरे के ऊपर मिट्टी डालकर तिरपाल डाल दिया। सुबह को जब लोग घूरा डालने पहुंचे तो चकित रह गये। घूरे पड़े हुए मिट्टी में दफन देखकर किसान मायूस हो गए। माना करने पर उक्त दबंग रमेंद्र ने गाली गलौज किया, पीड़ितों ने कोतवाली पिहानी में। शिकायत की। नसीर ने अपने आपको सीधा-साधा बताकर आरोप लगाते हुए कहा रामेंद्र ने मुझको पिहानी ब्लॉक रोड पर मिला और कहा कि सुलह कर लो में मिट्टी, तिरपाल हटा लूंगा धोखा धड़ी कर सादे स्टांप पर साइन करा लिए। एक साल पहले रामेंद्र ने सट्टा बनवाने के नाम पर आधार फोटो लिया था। उसे इसी स्टंप में सम्मिलित कर ग्राम समाज की जमीन का बे खौफ होकर बिक्री नाम लिख लिया अपने आप। स्टांप पेपर दिखाकर अधिकारियों को गुमराह कर रहा है। जब किसानों की किसी ने नहीं सुनी तब उक्त पीड़ितों ने भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ती संगठन से संपर्क किया। उसके बाद जिलाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित ने किसान पंचायत की मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने जल्द ही कार्यवाही और कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया था इस मौके पर कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ मौजूद थे। भू माफिया ने अपने घर पर बीम डालने के लिए पिलर बनाए और 15 तारीख की रात में बीम के पिलर रखकर निर्माण कर रहा था। इसी बीच डायल 112पर सूचना दी गई पुलिस ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया। जिलाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित ने कहा कि अगर राजस्व विभाग नहीं चेता तो मंगलवार को तहसील पर अधिकारियों का होगा सांकेतिक घेराव।