A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मैहर देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजीव पाठक एवं थाना प्रभारी देहात अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में की गयी बड़ी कार्यवाही

  विवरण – दिनांक 01.04..24 को देहात पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया जिसे रोकने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया जो बोलेरो में बैठा एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया व एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया जिसने अपना नाम राजकरण पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 30 वष निवासी जरुआ नरवार का होना बताया व बोलेरो वाहन का मालिक खुद को बताया व भागने वाले व्यक्ति का नाम राजा सोंधिया बताया बोलेरो में लोड माल के बारे मे पूछने पर संतोषजनक उत्तर न देने पर वाहन की तलाशी ली गयी तो दौरान तलाशी बोलेरो वाहन क्रमांक mp19 cb 3764 में 15 पेटी आनरेक्स कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप रखा होना पाया गया जो आरोपी राजकरण पटेल द्वारा उक्त माल चन्द्रप्रकाश पटेल उर्फ छोटू का होना बताया जिसे समक्ष गवाहान गिनती करने पर 15 पेटी प्रत्येक पेटी में 120 शीशी कुल 1800 शीशी कुल कीमती 306000/- रुपये की कोरेक्स सिरप होना पाया गया जिसे मौके पर जप्त किया जाकर शीलबन्द किया गया व कोरेक्स ढोने के लिये उपयोग की गयी बोलेरो वाहन क्रमांक एम0पी0 19 cb 3764 कीमती 700000/- रुपये को जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया बाद वापस थाना आकर आरोपीगण 1. राजकरण पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी जरुआ नरवार 2. चन्द्रप्रकाश पटेल उर्फ छोटू पटेल निवासी जरियारी 3. राजा सोंधिया के विरुद्ध थाना देहात में अपराध क्रमांक 105/24 धारा 8/21-22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 म0प्र0 ड्रग कण्ट्रोल अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाॅ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 

*गिरफ्तार आरोपी:-*

1 राजकरण पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम जरुआ नरवार थाना देहात जिला मैहर

*फरार आरोपी* 

1. चन्द्रप्रकाश पटेल उर्फ छोटू पटेल निवासी जरियारी थाना देहात

2. राजा सोंधिया निवासी कटिया खुर्द थाना देहात* *जप्त शुदा माल:-*

1. 15 पेटी प्रत्येक पेटी में 120 शीशी कुल 1800 शीशी कुल कीमती 306000/- रुपये की कोरेक्स सिरप

2. कोरेक्स ढोने के लिये उपयोग की गयी बोलेरो वाहन क्रमांक एम0पी0 19 सी0बी0 3764 कीमती 700000/- रुपये

कुल कीमती 1006000/- रुपये

*सराहनीय भूमिका:-* निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार थाना प्रभारी देहात, उप निरी0 आर0बी0 अहिरवार थाना देहात, सउनि बाबूलाल रावत, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आर0 864 संजय यादव, आर0 नागेन्द्र यादव, प्र0आर0 चालक लवलेश मिश्रा की रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!