
*लोकसाभ कांग्रेस प्रत्याशी* *करणसिंह धरने पर बैठे लोगों को*संबोधित करते हुए
फलोदी जिले के बैगटी गांव में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट एवं पक्षपात एक तरफ कारवाई करने का आरोप लगते हुए लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा फलोदी पुलिस थाने के सामने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ कर पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी मांगे नहीं मानने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे तथा दस हजार लोगों के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी गई तो आनन-फानन में पुलिस विभाग के अधिकारी धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की गई लेकिन दो बार वार्तालाप फ़ैल होने पर पुलिस थाना के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए
*धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं से*बात चीत करते पुलिस* *अधिकारी*
फलोदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वॄत पुलिस अधीक्षक फलोदी एवं थाना अधिकारी फलोदी ने कांग्रेस के बैगटी गांव में हुए प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा जब तक जांच नहीं होगी तब तक किसी को गिरफ्तार नहीं करने आदि मांगों पर सहमति बनने पर तीन दिनों के लिए पुलिस थाना फलोदी के आगे से धरना प्रदर्शन स्थागित किया गया है
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी