
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने बानसूर पंचायत समिति में “आपका सांसद – आपके द्वार” अभियान के तहत आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने देवतुल्य जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि हम जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए प्रत्येक नागरिक की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका प्रथम कर्तव्य है।
कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारी, विधायक देवी सिंह शेखावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सांसद ने उनकी उपस्थिति में जनसुनवाई कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया।
सांसद ने जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए समयबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिए।