
*”थाना बरौंधा पुलिस द्वारा अवैध देसी कट्टा व कारतूस के साथ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार “*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (देहात) सतना के निर्देशन में तथा एसडीओपी महोदय चित्रकूट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरौंधा निरीक्षक अभिनव सिंह के नेतृत्व में की गई कार्यवाही*
*घटना विवरण-*
दिनांक 01.04.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम गोडहा नकैला का मोहनलाल यादव उर्फ चुरकी आईटीआई बरौंधा के सामने अवैध देसी कट्टा लिए रास्ते से आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है उक्त सूचना पर थाना बरौंधा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी मोहनलाल यादव उर्फ चुरकी पिता महेश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी नकैल थाना बरौंधा जिला सतना को एक 315 बोर के देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 39/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 11,13 ए.डी. एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-* मोहनलाल यादव उर्फ चुरकी पिता महेश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी नकैल थाना बरौंधा जिला सतना ।
*जब्ती मशरूका*- एक 315 बोर का देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस ।
*सराहनीय भूमिका-* थाना प्रभारी बरौंधा निरी. अभिनव सिंह, उनि बिसन सिंह, सउनि बी एल रावत, प्र.आर.23 रामचंद्र साकेत, आर. 908 विनोद रावत ।