
सिद्धार्थनगर. प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडर पास का उद्घाटन/शिलान्यास वर्चुवल रूप से किया गया। रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर एवं रेलवे स्टेशन बढ़नी पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल, दीपक मौर्य, हेमन्त जायसवाल, राम कुमार कुंवर, लाल जी त्रिपाठी, फतेबहादुर सिंह, राजेश मिश्रा, एडीएफएम दीपक कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक सिद्धार्थनगर डी.के. उपाध्याय की उपस्थिति में लाइव प्रसारण को देखा गया। स्टेशन अधीक्षक सिद्धार्थनगर डी.के. उपाध्याय द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हमारा देश विकसित राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने आये। मा. प्रधानमंत्री जी ही देश के विकास के लिए बेहतर सोच रखते हैं जिसके लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों एवं ओवर ब्रिज/अंडर पास का शिलान्यास किया जा रहा है। यात्री कम समय में अच्छी सुविधा के साथ यात्रा कर सकें इसके लिए नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है सभी रेल लाइनों का विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण भी किया जा रहा है। रेलवे क्रासिंग के समय जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी जिससे लोगों को निजात मिलेगी। मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए वन्दे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत ट्रेनो का शुभारम्भ किया गया है। विभिन्न रेलवे स्टेशनों को अतिरिक्त रेल लाइनों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। इसके पश्चात विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेडल/प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ए.के.सिंह, सौरभ सिंह, श्याम बहादुर सिंह, अनिल कुमार मौर्य, शुभम मिश्रा, संदीप खरे, सुशील कुमार, राजाराम, जंगबहादुर, सुनील व रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।