
चोरों ने उड़ाया जेवरात व नकदी, जांच में जुटी पुलिस.
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात चोरों ने पीडित के घर में घुसकर चोरी की दुस्साहसिक वारदात अंजाम देते हुए नकदी व जेवरात व बर्तन आदि पर हाथ साफ कर दिया। लालगंज कोतवाली के रायपुर भगदरा गुरू का पुरवा स्व. रवीन्द्र नाथ शुक्ल के पुत्र विवेक शुक्ल ने दी गई तहरीर में कहा है कि पहली मई को अपनी मां की दवा कराने पडोसी जिले रायबरेली गया था। रात में अज्ञात चोर खिडकी काटकर घर में घुस गये। चोरों ने घर के अंदर रखे जेवर व बर्तन तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गुरूवार को लोगो ने फोन कर घर में हुई चोरी की उसे जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित घर पहुंचा तो चोरी की घटना देख आवाक रह गया। पीड़ित ने घटना के बाबत पुलिस को तहरीर दी है।