A2Z सभी खबर सभी जिले कीबलिया
आचार्य जे बी कृपलानी इंटर कालेज जमालपुर में पठन पाठन शुरू

बलिया।आचार्य जे बी कृपलानी इंटर कॉलेज जमालपुर में नए सत्र का पठन पाठन सुचारू रूप से प्रारम्भ हो गया है। साथ ही कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन नवीन छात्र/छात्राओं को प्रवेश लेना है, वे अपने आवेदन पत्र व आवश्यक कागजात (टीसी, आधार कार्ड) के साथ समय से प्रवेश लेना सुनिश्चित करें, ताकि नियमित रुप से पठन पाठन का कार्य संचालित किया जा सकें। इसके लिए कक्षाओं में उपस्थित होना अनिवार्य है। उक्त के लिए अपने कक्षाध्यापक व विषयाध्यापक से सम्पर्क करें। आगे बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूरे सत्र में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य हैं।