
राजस्थान के डीग जिले से खबर
डीग जिले के कामां क्षेत्र के पूर्व पार्षद संजय भारती को जयपुर में हुए खटीक समाज महासमिति की महत्वपूर्ण बैठक में जिला एवं तहसील स्तर पर कार्यकारिणी में आर्डिनेटर की घोषणा की गई !
यह बैठक जयपुर के कार्यालय बीबी संसाथिनिक क्षेत्र में 05-01-2025 को आयोजित की गई! जिसमे पूर्व मंत्री बाबुलाल नागर,पूर्व सांसद मनोज राजोरिया की भावनाओ व मंशा अनुरूप समाज के प्रति कार्य करने वाले व्यक्ति को जिला व तहसील स्तर पर पद दिए गए !