A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedभोपालमध्यप्रदेश

दूरदर्शन पर प्रसारित प्रसिद्ध धारावाहिक ‘उड़ान’ की 67 वर्षीय अभिनेत्री का निधन


भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
जब टेलीविजन का दौर था तब दूरदर्शन पर एक धारावाहिक ने भारत की युवा लड़कियों पर कुछ ऐसा असर किया कि, सिर्फ़ शादी और पति के सपने देखने वालीं ये लड़कियां, जीवन में कुछ बनने के सपने देखने लगीं। उड़ान’ के बाद कविता महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई थीं। ये वो दौर था जब फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में महिलाओं को अक्सर घरेलु किरदारों में ही दिखाया जाता था। वर्ष 1989-1991 तक चलने वाले इस धारावाहिक की कहानी देश की दूसरी महिला IPS अधिकारी कंचन चौधरी के जीवन से प्रेरित थी और इसमें मुख्य भूमिका अभिनेत्री कविता चौधरी ने निभाई थी । कविता, इससे पहले डेटर्जेंट पाउडर के विज्ञापन में ललिता जी के नाम से मशहूर हो गयी थीं। लेकिन, उड़ान धारावाहिक में, साधाराण परिवार की एक लड़की के आईपीएस अफसर बनने के सफर को, उन्होंने इतने बेहतरीन ढंग से निभाया था कि सबने उनके अभिनय की प्रशंसा की। कविता चौधरी ने ‘उड़ान’ में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाया था। दिलचस्प बात तो यह है कि IPS कंचन चौधरी, कविता की ही बड़ी बहन थीं और कविता चौधरी ने ही इस धारावाहिक का लेखन ,निर्देशन भी किया था।16 फ़रवरी 2024 को 67 साल की उम्र में इस बेहतरीन अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पर आज भी उनकी दी हुई प्रेरणा देश की करोड़ों लड़कियों के दिलों में ज़िंदा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!