उत्तर प्रदेशशाहजहाँपुर

**पति से विवाद के बाद मां ने उठाया खौफनाक कदम, नाबालिग बेटे को खिलाया जहर, फिर खुद भी निगला सल्फास**

शाहजहांपुर (रोजा)। पति से पारिवारिक विवाद के बाद गुस्साई महिला ने पहले अपने नाबालिग बेटे को सल्फास की गोली खिलाई, फिर खुद भी जहर निगल लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना थाना रोजा क्षेत्र के बरनई गांव की है। बताया जा रहा है कि महिला का पति अक्सर बच्चों की बीमारी को लेकर ताने देता था। वह कहता था कि तेरे दोनों बच्चे हर रोज बीमार रहते हैं, इलाज में बर्बाद हो जाते हैं पैसे। यही बात महिला को नागवार गुजरी। आरोप है कि शुक्रवार की रात विवाद के बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। महिला के भतीजे ने बताया कि परिवार बेहद गरीबी में जीवन यापन कर रहा है। आए दिन पति-पत्नी में कलह रहती थी। आर्थिक तंगी के बीच पति के तानों से परेशान होकर महिला ने पहले अपने बेटे को सल्फास की गोली खिलाई और फिर खुद भी खा ली। दोनों को अचेत अवस्था में देख परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार महिला मानसिक रूप से काफी दिनों से तनाव में थी। फिलहाल पुलिस महिला व बच्चे की हालत पर नजर बनाए हुए है और परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है

Back to top button
error: Content is protected !!