
एक पखवाड़े से विभाग की वेबसाइट न चलने से हो रही दिक्कत
अंबेडकरनगर। ब्लाॅकस्तर पर ऑनलाइन सत्यापन न होने से दिव्यांगों, वृद्धों व विधवा के 1800 आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन अधर में लटक गया है।
इसके अलावा संबंधित पेंशन के लिए नए आवेदन भी नहीं हो पा रहे। कारण यह कि आवेदन से संबंधित वेबसाइट लगभग एक पखवाड़े से बंद चल रही है।
विधवा, दिव्यांग व वृद्धा पेंशन के लाभ के लिए पात्रों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। न तो पेंशन के लाभ के लिए आवेदन कर पा रहे और न ही आवेदनकर्ताओं के आवेदन का सत्यापन हो रहा है। दरअसल लगभग एक पखवाड़े से जिस वेबसाइट पर आवेदन किया जाता है वह पूरी तरह से बंद है। इसके चलते बीते दिनों ब्लाॅकस्तर पर जिन 1800 आवेदकों ने दिव्यांग, वृद्धा व विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उनका सत्यापन नहीं हो पा रहा।
आवेदन के बाद पहले ब्लाॅकस्तर पर आवेदकों का सत्यापन होता है। पात्र मिलने वालों की सूची समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाता है। इसके बाद सूची शासन को भेजी जाती है। वेबसाइट बंद होने के चलते यह पूरी प्रक्रिया रुक गई है, जिससे पात्रों को योजना का लाभ मिलने का मामला अधर में लटक गया है।
उधर समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने बताया कि वेबसाइट बंद होने के चलते ब्लाॅकस्तर पर ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की पेंशन के लिए नया आवेदन भी नहीं हो रहा। वेबसाइट खुलने के बाद ही जरूरी प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।