
*तेरा मुझ पर अटूट विश्वास, मेरा तुझ पर स्नेह… यही है भाई-बहन के अद्भुत प्रेम का सबसे पवित्र रिश्ता :*
श्रीमती कुमारी भास्कर
दररअसल 8 अगस्त को महासमुंद जिले सरायपाली ब्लॉक के सिमरन पैलेस में भव्य राखी मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भाई और बहन शामिल हुए । श्रीमती भास्कर ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि केवल सड़क और नाली बनाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि जनता विशेषकर भाइयों एवं बहनो से परिवारिक संबंध वो रखती है ।आज के कार्यक्रम मे रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर सभी भाइयों एवं बहनो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई । उन्होंने सभी भाइयों एव बहनो के सुख, समृद्धि और परस्पर सौहार्द की मंगलकामना करते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते की आत्मीयता, समर्पण और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है।
कुमारी भास्कर ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है, जिसमें बहनें अपने भाई की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा के लिए रक्षा-सूत्र बांधती हैं, वहीं भाई भी बहनों की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेते हैं। रक्षाबंधन पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को सशक्त करने वाला पर्व है।उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पारंपरिक त्यौहार नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, प्रेम, करुणा और दायित्वबोध की भावना को भी उजागर करता है ।विशेष रूप से प्रदेश की बेटियों, बहनों और मातृशक्ति को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा विश्वास व्यक्त किया कि यह पावन पर्व सभी नागरिकों के जीवन में प्रेम, उमंग और एक नई ऊर्जा का संचार करेगा ।आज की विधान सभा स्तरीय राखी मिलन समारोह कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण जनप्रतिनिधि एवं पंचायत से आए सैकड़ों की संख्या में सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे ।