
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की फांसी लगाकर मौत
- फतेहपुर संवाददाता
- फतेहपुर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के सैम्सी गांव में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया| जिसमे मृतका के मायके पक्ष वालो ने ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए कहा की मृतका अंकिता उर्फ सुधा उम्र 22 वर्ष ने फांसी नही लगाई बल्कि मेरी बहन को फांसी लगाकर हत्या कर दी गई आपको बताते चलें की मृतका अंकिता उर्फ सुधा निवासी जर्कला नरवल तहसील की करीब छः माह पूर्व सैमसी गांव के अखिलेश पुत्र चंद्रभूषण के साथ विवाह हुआ था जिसमे अंकिता उर्फ सुधा ने सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई इस पर मायके पक्ष के फौजी भाई सुजीत कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा की मृतका मेरी बहन अंकिता उर्फ सुधा ने फांसी नही लगाई बल्कि हत्या की गई इस पर सुजीत ने शासन वा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और कहा की बहन की हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वही मृतका की बहन कंचन ने भी ससुराल पक्ष वालो पर आरोप लगाते हुए कहा की मेरी बहन ने फांसी नही लगाई बल्कि हत्या की गई और शासन से सही जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई आपको बताते चले की मृतका एक भाई अजीत भी है इस मौके पर खजुहा चौकी प्रभारी भारत सिंह ,उपनिरीक्षक भरत लाल ,नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी सहित फौरेंशिक टीम मौजूद रही वही फौरेंशिक टीम ने मौके पर जांच कर मृतका को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस ने कहा की बाकी की विधिक कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात की जायेगी