A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

सुओमोटो की कार्यवाही बाबत नगरपालिका अध्यक्ष नोहर मोनिका खटोतिया ने अधिशाषी अधिकारी को लिखा पत्र।

जिला कलक्टर हनुमानगढ़ व उपखंड अधिकारी नोहर को पत्र की प्रतिलिपि से करवाया अवगत।

http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। कस्बा नोहर के चक राजासर के खाता सं. 99 के खसरा नम्बर 67/1 की 1.8340 हैक्टेयर भूमि, खसरा नम्बर 66 की 4.0850 हैक्टेयर भूमि कुल 5.9190 हेक्टेयर भूमि के सम्बन्ध में सुओमोटो की कार्यवाही करने बाबत नगरपालिका अध्यक्ष मोनिका खटोतिया ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नोहर को पत्र लिखकर माजरे से अवगत करवाया है।

पत्र में लिखा कि उक्त भूमि नगरपालिका नोहर के पैराफेरी क्षेत्र आ चुकी है, साथ ही मास्टर प्लान 2009 के नक्शें में भूमि सघन आबाद है। पत्र में लिखा है कि उक्त भूमि में राज्य सरकार द्वारा सड़क बिजली पानी की समुचित व्यवस्था कर दी गई है, साथ ही लिखा है कि नगरपालिका नोहर का वार्ड नं. 6 इसमें मूल रूप से आबाद है। पत्र में इस भूमि के बारे में लिखा गया है कि यह भूमि अब कृषि भूमि नही है ,सघन आबादी के चलते अब यह आबादी भूमि हैं।

पत्र की प्रतिलिपि जिला कलक्टर हनुमानगढ़ व उपखंड अधिकारी नोहर को भेजकर अवगत करवाया गया है कि उक्त भूमि को तहसीलदार राजस्व नोहर द्वारा कृषि भूमि न मानकर आबादी भूमि के लिये धारा 177 की कार्यवाही की गई है। पत्र में विशेष रूप से वर्णन किया है कि उक्त भूमि को अराजीराज घोषित करते हुये नगरपालिका के नाम नामान्तरण दर्ज कर सुओमोटो की कार्यवाही के तहत पट्टे जारी करने का श्रम करे,जिससे कि उक्त भूमि पर आबाद हर आमजन को राहत मिल सके।

आपको बताते चलें कि उक्त भूमि में मौजूदा समय में 500 परिवार निवास कर रहें है साथ ही उच्च स्तरीय जांच हेतू पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान जयपुर में लम्बित हैं। लोगों का आरोप है कि कुछ भूमाफिया व नेता 500 परिवारों को उजाड़ने पर उतारू हैं।।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!