
वेतन रोके जाने से शिक्षकों में आक्रोश
अलीगढ़ । बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोके जाने से उनमें आक्रोश है । इस मामले में शिक्षकों ने बीएसए से जांच की मांग की है । विकासखंड अतरौली के प्राथमिक विद्यालय गोवली के
सहायक अध्यापक संजीव कुमार चौहान , प्राथमिक | विद्यालय नाथपुर की सहायक अध्यापिका पूजा शर्मा , कंपोजिट विद्यालय महगवां के सहायक अध्यापक अतुल
सक्सेना का जनवरी , 2024 का वेतन रोक दिया गया है । शिक्षकों का आरोप है कि बीएसए ने उन्हें कोई आरोप पत्र नहीं दिया है । इसी तरह एक और मामला सामने आया है । विद्यालय प्राथमिक सिमथला के प्रधानाध्यापक
भानु प्रकाश , सहायक अध्यापक सुभाष चंद्र अधिकृत अवकाश पर थे , फिर भी उन्हें पोर्टल पर अनुपस्थित दर्शाकर वेतन में कटौती कर दी गई है । इसमें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया । शिक्षकों ने कहा कि जिस दिन प्रेरणा निरीक्षण पोर्टल / एप पर इन शिक्षकों को अनुपस्थित दर्शाया गया है , उस दिन की मानव संपदा पोर्टल पर
शिक्षकों द्वारा नियमानुसार आवेदित सीएल , एमएल या अन्य अधिकृत अवकाश के संदर्भ संख्या की जांच की जाए । इस संबंध में बीएसए डॉ . राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में |