
कोटा / कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई, रविवार को मेडिकल बोर्ड ने छात्र पोस्टमार्टम करवाया कुन्हाड़ी थाने के एएसआई रईस मोहम्मद ने बताया कि 16 फरवरी को छात्र शिवम राघव (21) एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था, लैंडमार्क सिटी हॉस्टल में रहकर 2 साल से कोटा में रहकर नेट की तैयारी कर रहा था, 16 फरवरी को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, उसके दोस्त ने उसे तत्काल एमबीएस अस्पताल भर्ती कराया, सूचना पर उसके घर वाले भी अलीगढ़ से कोटा आ गए, इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई, पिछले 6 माह से उसकी तबीयत खराब चल रही थी, उसको शुगर की समस्या भी थी, जब उसको भर्ती करवाया तब उसकी शुगर बहुत बढ़ गई थी,