
साप्ताहिक यज्ञ प्रक्रिया के अन्तर्गत अन्नप्रासन संस्कार वैदिक रीति से संपन्न
फरीदपुर (बरेली)। कस्बा के लाइन पार मठिया में साप्ताहिक यज्ञ प्रक्रिया के अन्तर्गत अन्नप्रासन संस्कार वैदिक रीति से संपन्न हुआ। कस्बा निवासी सुखदेव सिंह आर्य, आर्य समाज लाइन पार मठिया फरीदपुर के घर अन्नप्रासन संस्कार वैदिक रीति से किया गया।
जिसमें रामनिवास आर्य उपप्रधान जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बरेली ने बताया कि जो पदार्थ जैसा है उसको वैसा ही जानना विद्या व उसके विपरीत जानना व मानना अविद्या है। इस अवसर पर श्याम लाल आर्य, प्रेमशंकर आर्य, बृजनन्द आर्य, सेठपाल आर्य, धर्मपाल, देविंद्र सिंह आदि सनातनी ने यज्ञ में आहूतियां प्रदान कर पुन्य लाभ लिया।