
देवास। लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान करने हेतु स्वीप गतिविधि अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार 19 अप्रेल को नगर निगम द्वारा स्थानिय चूडी बाखल मे ट्रांसजेन्डरों के निवास पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा सामाजिक न्याय विभाग से राघवेन्द्र सेन के साथ ट्रांसजेन्डरों से सम्पर्क कर उन्हें लोकसभा निर्वाचन मे अधिक से अधिक मतदान करने के साथ ही निगम सीमा क्षेत्र के मतदाताओं से भी अधिक से अधिक संख्या मे मतदान करने की अपील कर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया ने कहा कि 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मे मतदाताओं को जागरूक करने हेतु समाज के प्रबुद्धजनों से सम्पर्क किया जा रहा है ताकि होने वाले चुनाव मे मतदाता शत प्रतिशत मतदान करें। ट्रांसजेन्डर रविना कुंवर जागीरदार ने लोकसभा चुनाव मे समाज के सभी वर्गो से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर ट्रांसजेन्डर गुरू सोनिया जागीरदार, जया जागीरदार, डाली जागीरदार, तपश जागीरदार, बुलबुल जागीरदार, उषा जागीरदार, नगर निगम से विशाल जोशी, मुन्ना कुरैशी, रामनारायण वर्मा, मुदस्सर खान आदि उपस्थित रहे।