
अर्जुन कुमार की रिपोर्ट
ए डी ओ आई एस बी के नेतृत्व में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
जितना अधिक मतदान होगा उतना अधिक लोकतन्त्र मजबूत होगा: ए डी ओ
मवई अयोध्या विकास खण्ड मवई के ग्राम संडवा तथा रजनपुर गांव में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली।प्राथमिक विद्यालय से निकाली गयी रैली पूरे गांव में घुमाई गयी।इस दौरान उद्योग सेवा एवं व्यवसाय के सहायक विकास अधिकारी श्रीकांत कृष्ण तथा ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर यादव ने घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के लिये प्रेरित किया।सहायक विकास अधिकारी उद्योग सेवा एवं व्यवसाय श्रीकांत कृष्ण ने मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि मतदान लोकतन्त्र का एक अभिन्न अंग है और हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है।मतदान से हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा उतना अधिक हमारा लोकतन्त्र मजबूत होगा। ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर यादव ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि स्वयं भी वोटिंग करें और अपने आस पास के लोगों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करने में अपना सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर ग्राम प्रधान रजनपुर अजीमुद्दीन खाँ, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संडवा बच्चन खाँ, प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश,सहायक अध्यापक रमेश यादव, रोजगार सेवक धर्म शंकर चौरसिया, शुएब खाँ, तौसीफ खाँ, मुन्ना खाँ, दिलीप कुमार,पंचायत सहायक आदि लोग उपस्थित थे।