A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

कुत्ते टहलाने के लिए बनेगा पार्क

जिला संवाददाता

कुत्ते टहलाने के लिए बनेगा पार्क

 

 

बड़े महानगरों की तर्ज पर नगर निगम पालतू कुत्तों को टहलाने के लिए पार्क व अंतिम संस्कार लिए जगह आरिक्षत करेगा । सोमवार को वेटनरी डाक्टरों , ब्रीडिंग करने वालों व पालतू पशुपालकों की नगर निगम की बैठक में मामला सामने आया । पालतू श्वान पालने वालों ने कहा कि कुत्तों को टहलाने के लिए पार्क व मरने के बाद उनको दफनाने के लिए जगह आरक्षित की ताकि समस्या नहीं आए । जवाहर भवन

Related Articles

सोमवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने वेटनरी चिकित्सकों व डॉग ब्रीडिंग करने वालों साथ बैठक की । नगर आयुक्त अमित आसेरी कहा कि शासन ने 23 प्रजातियों के श्वान को प्रतिबंधित किया है । प्रतिबंधित प्रजातियों की नस्ल के डॉग पैदा होने पर पूरी तरह रोक लगाई प्रतिबंधित नस्ल के डॉग की ब्रीडिंग नहीं होनी चाहिए । जिस तारीख से प्रतिबंध लगा है उससे एक या दो माह तक प्राथमिक छूट दी जा सकती है , लेकिन उसके बाद प्रतिबंधित नस्ल बच्चे नहीं पैदा होने चाहिए । ब्रीडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । लाइसेंस देखने के बाद ही वैक्सीनेशन किया जाएगा । नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पालतू कुत्तों के लाइसेंस बढ़ाने के लिए पालतू डॉग का वैक्सीनेशन के उपरांत लाइसेंस जारी करने , पब्लिक को लाइसेंस बनवाने के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में न्यूनतम दरों पर वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराने , वैक्सीन न लगने वालो को लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ समय की छूट देने , पंजीकृत डॉग्स के वैक्सीनेशन के सत्यापन को कैंप , घर – घर जाकर डॉग लाइसेंस की चेकिंग के बिन्दु पर चर्चा हुई ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!