A2Z सभी खबर सभी जिले की

व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर 26 लाख रुपए की कीमत के खरबूजे के बीच ले उड़े बदमाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

नीमच/ जिले के मनासा थाना क्षेत्र में अशोक नगर जिले के एक व्यापारी के साथ 89 क्विंटल खरबूजे के बीच जिनकी कीमत 26 लाख रुपए का गबन कर धोखाधड़ी की गई मंदसौर जिले के बदमाशों ने नीमच जिले में यह धोखाधड़ी की है जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख की नगदी जप्त की है तो वहीं एक आरोपी फरार है।

मिली जानकारी अनुसार अशोकनगर जिले के शंकरपुर निवासी राघवेंद्र पिता ओंकार सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि राजू नाथ पिता कालू नाथ कालबेलिया निवासी डलमू थाना गरोठ तीन-चार सालों से उनके क्षेत्र में कंबल बेचने आता जाता रहा है। और उसने बताया कि वह खरबूजे की खेती भी करता है। 15- 20 दिन पहले राजू उसके शंकरपुर गांव आया और उसे प्रलोभन दिया कि तुम्हारे इधर खरबूजे के कम दाम है हमारे इधर रामपुर मंडी में खरबूजा 40000 क्विंटल बिकता है और तुम किसानों से खरबूजा एकत्रित कर रामपुरा मंडी में भेजो जो भी मुनाफा होगा वह आधा-आधा कर लेंगे इसके बाद फरियादी ने उसके क्षेत्र के किसानों से 131 क्विंटल खरबूजे के बीच 29000 रुपए क्विंटल के भाव से खरीदें और उसके गांव के दो किसान व राजू के साथ 199 बोरियों में भरकर नीमच के रामपुरा पहुंचा जहां 8 और 9 जून को अवकाश होने से राजू ने उसके परिचित बलूनाथ पिता मेहताब नाथ कालबेलिया दीपक नाथ पिता कालू नाथ कालबेलिया व सज्जन नाथ पिता कालू नाथ कालबेलिया को मनासा बुलवाया तथा खरबूजे की बोरियां उसके परिचित मनीष गायरी निवासी रामपुर को बुलाकर अरिहंत वेयरहाउस बरडिया में उतरवा दी। और हम एक होटल में रुके जहां उसे धोखे में रखकर राजू नाथ व उसके साथियों ने बताया कि सोमवार को मंडी खुलेगी जिसमें पिकअप में खरबूजे के नमूने के रूप में तुम बेचकर आ जाओ उसके बाद वह 16 क्विंटल बीज लेकर मंडी में बेचने आया उसके बाद वापस गया तो राजू और उसके साथी होटल में नहीं मिले और जब वह वेयरहाउस पहुंचा तो वहां पर 90 क्विंटल के करीब खरबूजे के बीज राजू व उसके साथी लेकर चले गए और उसके साथ धोखाधड़ी की है इसके बाद उन्होंने मनासा थाने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों बलूनाथ कालबेलिया,सज्जन कालबेलिया, दीपक कालबेलिया को गिरफ्तार कर लिया है वही राजू नाथ पिता कालू नाथ कालबेलिया अभी फरार है पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से ₹6 लख रुपए की नगदी भी जप्त की है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!