
बैंकिंग न्यूज़
पलामू में फोरलेन कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने किया फायरिंग एक मज़दूर को लगीं गोली
पलामू जिला ब्यूरो चीफ दिव्यांशु तिवारी जी की रिपोर्ट
पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में शुक्रवार सुबह बाइकसवार अपराधियों ने एनएच-39 के फोरलेन कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक फायरिंग की. इस हमले में एक मजदूर को गोली लगी है. घायल मजदूर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
बताया जा रहा है कि एनएच-39 के फोरलेन कंस्ट्रक्शन साइट पर बने टेंट में मजदूर सो रहा था. शुक्रवार सुबह करीब 5:30 से 06 बजे के बीच अचानक दो बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसी दौरान साइट पर सो रहे मजदूर को एक गोली कमर में लग गई. घटना के बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल मजदूर की पहचान सतबरवा निवासी विक्रम के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने वहां कई राउंड हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना स्थल से पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है. वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि एक फायरिंग ही की गई है.
फायरिंग की इस घटना से कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.