A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

पत्नी से दूध फेलने पर पति ने बेरहमी से पीटा, एस पी से शिकायत FIR दर्ज

वंदे भारत न्यूज़

राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

 

 

Related Articles

पत्नी से दूध फेलने पर पति ने बेरहमी से पीटा, एस पी से शिकायत FIR दर्ज
उरई । बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई मे खून लथपथ एक पत्नी पहुंची और अपने पति की क्रूरता की जानकारी पुलिस को दी तो वहां मौजूद पुलिस वालो ने शिकायत को लिखावा कर पुलिस अधीक्षक से मिलवाया जहां पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली उरई के मुहल्ला इंद्रानगर विदेह वाटिका वाली गली मे धर्मदास मिश्रा के मकान पर किराये रहने वाली पिंकी यादव उम्र करीब 26 बर्ष पुत्री केशकली पत्नी सुनील ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र मे बताया कि उसने 8 बर्ष पहले सुनील उम्र 30 बर्ष पुत्र किशुन सिंह हाल निवास इंद्रानगर उरई से की थी । शादी के बाद से ही पति सुनील उसको मारता पीटता और अत्यधिक शराब पीता है। उसका एक बच्चा भी है। आज दिनांक 22 फरवरी 2024 बृहस्पतिवार सुबह जब पिंकी से गलती से दूध फेल गया । तो गुस्साये पति सुनील ने क्रूरता करते हुये पिंकी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके पति सुनील दहेज की मांग करता है और पिंकी के घर वालो से दान दहेज न मिलने के बराबर उसे ताने देता रहता है। पिंकी की शिकायत पर पुलिस शिकायत दर्ज कर मेडीकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!