A2Z सभी खबर सभी जिले कीझाबुआ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी के अंतर्गत ग्राम बैगनबड़ी में पुरुष सहभागिता सम्मेलन का हुआ समापन

सारंगी/अमित पाटीदार

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी में बी एम ओ डॉक्टर सुरेश कटारा के मार्गदर्शन में मिशन परिवार के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र बेगनबर्डी , बोडा यता, टीमरिया ,मोहनपुरा, भमती ,बाचीखेड़ा कसारबड़ी , बरवेट आदि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पुरुष सहभागिता सम्मेलन का आयोजन समपन हूवा जिसमें गांव के लोगों को ए एन एम निशा बंसल द्वारा स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारियां दी गई विशेष कर पुरुषों से नसबंदी ऑपरेशन कराने से जो फायदे होते हैं उसके बारे में जानकारी दी गई साथ ही नशा नहीं करने के बारे में भी बताया गया सेक्टर सुपरवाइजर जगदीश गरवाल ने भी उपस्थित महिला पुरुषों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जानकारी दी
पुरुष सहभागिता सम्मेलन प्रभारी सेक्टर सुपरवाइजर और समस्त संस्थाओं के प्रभारी कर्मचारियों द्वारा पुरुषों को मिशन में भाग लेकर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी भविष्य में होने वाली समस्याओं से कमि लाई जा सके के बारे मै बताया
सम्मेलन में उपस्थित सरपंच पंच गणमान्य नागरिक, एवं हितग्राहियों को पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूक करने एवं लाभ और दुष्प्रभाव आदि की विस्तृत जानकारी दी गई
सम्मेलन को सफल बनाने में समस्त सेक्टर के सुपरवाइजर , समस्त उप स्वास्थ्य केंद्र की ए एन एम, समस्त आशा सुपरवाइजर , समस्त आशा कार्यकर्ता , समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष संयोग रहा

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!