
‘ रामघाट रोड पर स्वात टीम के सिपाही की हुई दुर्घटना में मौत
अलीगढ़
चोरी के मुकदमे में सीसीटीवी खंगालते घूम रहे सिपाही की मंगलवार रात क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड पर दुर्घटना में मौत हो गई । हालांकि , उसे हालत में यहां से दिल्ली तक ले जाया गया । मगर बुधवार को दम तोड़ दिया । सिपाही चार माह पहले ही शादी हुई थी । मूल रूप से सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के रनुपुरा का रजत त्यागी जिला पुलिस की स्वाट टीम में शामिल था । वह मंगलवार रात देहली गेट क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में कुछ संदिग्धों की तलाश में रामघाट रोड इलाके में सीसीटीवी खंगाल रहा था । इस दौरान कुछ अन्य साथी भी थे । देर रात क्वार्सी चौराहे के पास कजरिया टाइल्स शोरूम के कैमरे देखने वे सभी आगे बढ़े , तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने रजत को टक्कर मार दी । बाइक पर दो युवक थे , दोनों नशे में थे । इस दुर्घटना में रजत जख्मी हो गया । साथी सिपाही उसे ट्रामा सेंटर में ले गए । वहां से नाजुक हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया । वहां से दिल्ली भेज दिया गया । बुधवार को सिपाही की मौत हो गई । सीओ तृतीय / एएसपी अमृत जैन के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही शव लाया जाएगा । बाइक सवारों पर कार्रवाई की जा रही है ।