
‘ रक्तदान शिविर का आयोजन
अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ( आरडीए ) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी , आईएएस और पुलिस अधीक्षक , अलीगढ़ मृगांक शेखर पाठक ने रक्तदान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा उपस्थितजनों को रक्तदान से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया । आरडीए के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर एम वसीम अली , सीएमओ अलीगढ़ और सीएमएस , जेएनएमसीएच की उपस्थिति में जिला अधिकारी के साथ रक्तदान के विभिन्न पहलुओं तथा आरडीए की समस्याओं के बारे में बताया ।