A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: पाइपलाइन में गड़बड़ी, ठप हुई पेयजल आपूर्ति

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

जलापूर्ति के लिए बिछाई गई अंडरग्राउंड पाइपलाइन का जोड़ ब्लाॅक हो गया। इससे अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित मीरानपुर, रसूलपुर हौजपट्टी समेत कई मोहल्लों की जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।
बुधवार देर शाम तक गड़बड़ी दूर करने में कर्मचारी जुटे रहे, इससे संबंधित क्षेत्र की लगभग तीन हजार की आबादी को भीषण गर्मी में एक-एक बाल्टी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।
लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा बिछाई गई अंडरग्राउंड पाइपलाइन काफी पुरानी हो जाने से आए दिन क्षतिग्रस्त होती रहती है, इससे लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इन्हें दुरुस्त करने को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं हो रहे।
अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर लगभग दो माह से पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से सुचारु रूप से जलापूर्ति नहीं हो रही है। लोगों के घरों तक पानी तो पहुंच रहा है लेकिन टोटी से मात्र बूंद-बूंद ही पानी गिर रहा है। इससे एक-एक बाल्टी भरने में काफी समय लग रहा। इस बीच एक दिन पहले मंगलवार से संबंधित क्षेत्र की जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।
बुधवार को नगर पालिका के कर्मचारियों की जांच में यह बात सामने आई कि अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित शीतला आश्रम के निकट अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जोड़ ब्लॉक हो गए हैं। इस पर दोपहर बाद चिह्नित स्थान पर गड्ढा खोदकर गड़बड़ी दूर करने की कोशिश शुरू कर दी गई। देर शाम तक गड़बड़ी नहीं दूर हो सकी थी। इससे रसूलपुर हौजपट्टी, मीरानपुर, बनगांव मार्ग, बौद्धविहार कॉलोनी, फायर ब्रिगेड क्षेत्र की लगभग तीन हजार की आबादी को पेयजल से वंचित रहना पड़ा। उधर अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि गड़बड़ी दूर कराकर जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाई जा रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!