हनुमान जयंती आज , विशेष पूजा अर्चना के साथ लगेगा भोग
विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जयपुर ग्रामीण
हनूतपुरा
वीर हनुमान जयंती पर आज मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
हनूतपुरा ग्राम के पास अधवाड़ा बालाजी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति मेले व भजनों का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश भर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां देकर श्रद्वालुओं को रिझाया जायेगा।
इससे पूर्व संध्या पर मंदिर की विशेष सजावट की गई है। मंगलवार को पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती के अवसर पर दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा।
इसी प्रकार क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में आज हनुमान जयंती बड़े हर्षोल्लास व धूम धाम से मनाई जाएगी।
सामोद स्थित वीर हनुमान जी के मंदिर में सवेरे तीन बजे से ही भक्तों की लम्बी कतारें लग गई थी और पूरे दिन भर मेले व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं कोटपुतली , पावटा , विराटनगर, जमवारामगढ़, आमेर, झोटवाड़ा, मनोहरपुर, फुलेरा, रेनवाल ,बधाल, चौमूं ,खेजरोली सहित सभी मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।