
*जय माता दी 🚩हर हर महादेव*
*मानसरोवर धाम नौ देवी प्राण प्रतिष्ठा के महाआयोजन की भव्य कलश यात्रा के साथ हुई शुरुआत*
आज मानसरोवर धाम के समीप स्थित ग्राम फंदाकला के हरिहर गुरु साहब मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमे डीजे, पूज्य साधु संतो के लिए बग्गिया एवं सूर्य कलश के साथ 108 किलो का सुंदर घंटा की झांकी का दृश्य बड़ा ही मनमोहक था जिसके दर्शन करने के लिए लोगो का हुजूम लगा हुआ था और जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत कर साधु संतो का आशीर्वाद लेने भक्तगण का रास्ते भर ताता लगा रहा। कलश यात्रा नौ देवी प्राण प्रतिष्ठा हेतु बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ झूमते नाचते मानसरोवर धाम पहुंची जिसमे कई पूज्य साधु संत महंत सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे हजारों की संख्या में श्रद्धालुगणों की उपस्थिति ने कलश यात्रा को सफल बनाया। वही *मानसरोवर धाम के संचालक श्री संजय कश्यप जी* ने कलश यात्रा में पधारे पूज्य साधु संतो का सम्मान कर सभी श्रद्धालुगणों का आभार व्यक्त किया।