
आज दिनांक 2.6.24(रविवार) 10 बजे से 12.00बजे तक जेरिएटरिक क्लिनिक का आयोजन डा विजय कुमार करण (शिशु रोग विशेषझ) के नेतृत्व में सम्मपन हुआ जिसमें 60 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। मरीजों का निःशुल्क शुगर जाँच तथा दवा भी दिया गया। उपस्थित डाक्टर डा विजय कुमार करण (शिशु रोग विशेषझ) डा अभिषेक कुमार सिंह (फिजिशियन), डा अंशु कुमार (नाक, कान, गला),डा कनिष्क कुमार (मूत्र रोग विशेषझ) डा नवल चौधरी (फिजियोथिरैपी), डा उमेश कुमार (शिशु रोग विशेषझ) ,डा अभिषेक मृणाल (दंत रोग ) डा रामभजन प्रसाद (होमियोपैथी)
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज