Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकृषिक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलसोनभद्र

ब्रेकिंग न्यूज़,,स्कूल के बजाए कचरे की ढेर में सिसक रहा है बचपन

यह तस्वीर हमारे समाज की सच्चाई बताती है, धुरकी के विभिन्न चौक चौराहे पर व कूड़े कचरा के ढेर लगी जगहों के पास कचरा चुन रहे इस बच्चे की तस्वीर ने शिक्षा के अधिकार के सरकारी दावों को भी पोल खोल दी है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा धुरकी प्रखंड,,से यह तस्वीर हमारे समाज की सच्चाई बताती है, धुरकी के विभिन्न चौक चौराहे पर व कूड़े कचरा के ढेर लगी जगहों के पास कचरा चुन रहे इस बच्चे की तस्वीर ने शिक्षा के अधिकार के सरकारी दावों को भी पोल खोल दी है।

पेट की भूख शांत करने के लिए यह बच्चा कचरो में से प्लास्टिक की बोतलें चुन रहा है, इस तरह के और भी बच्चे है जो हमेशा यहां आते है और कचरा चुनकर कबाड़ी दुकानों में बेचते है और अपना पेट पालते है आलम यह है की मंगलवार को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी यह बच्चा घूम घूम कर कचरा चुनने के लिए बिवश है, सरकार और स्थानीय प्रशासन को इनपर ध्यान देने की जरूरत है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!